Monday, November 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़पेट्रोल,डीज़ल,के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेसियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

पेट्रोल,डीज़ल,के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेसियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामो में बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए काँग्रेस, यूथ काँग्रेस व एन एस यू आई के नेतृत्व में आज कलेक्टोरेट घेराव के समय अर्धनग्न प्रदर्शन के पहले ही गिरफ्तार किया गया।

आज युवा कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर विरोध करते हुए कहा कि लगातार केंद्र सरकार डीज़ल व पेट्रोल मूल्यों वृद्धि कर रही है जिसपर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार विफल है बढ़ती हुई महँगाई से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है जिस कारण जनता काफी परेशान है। मूल्य वृद्धि में अंकुश नही लगा पाने के कारण प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री के इस्तीफ़े के मांग करते हुए कांग्रेस, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से अर्धनग्न अवस्था मे विरोध प्रदर्शन किया गया जहाँ उन्होंने कहा कि जब पूर्व में यूपीए सरकार के समय भाजपा के सारे दिग्गज नेताओं ने पुरजोर विरोध किया था परन्तु भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार डीज़ल एवं पेट्रोल के दामो वृद्धि हुई है उसके लिए सरकार जनता के ऊपर पड़ने वाले भार की जिम्मेदारी ले और प्रधानमंत्री एवं पेट्रोल मंत्री अपना इस्तीफा दे।

प्रदेश सचिव जावेद मेमन जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग नीरज सोनी जिला महासचिव प्रकाशमणि वैष्णव विनय वैद्य दिनेश चंदानी वकार खान बेलतरा अध्यक्ष धनन्जय मो.अयाज़ यादव एन एस यू आई से वसीम खान राज यादव शांतनु मेश्राम प्रद्युम महाणा आसिफ मोहम्मद अभिलाष मेश्राम तरुण भीमटे रवि गेडाम

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!