बिलासपुर- मंगला स्थिल 36 मॉल के स्पा मसाज सेंटर में दबिश देकर पुलिस ने थाईलैंड और मणिपुर की युवतियों को पकड़ा है। उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मसाज सेंटर के मैनेजर व कर्मचारियों को भी पकड़ लिया गया है।
आईजी दीपांशु काबरा को सूचना मिल रही थी कि बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला स्थित 36 मॉल में स्पा मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। यहां थाईलैंड व मणिपुर की युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण व क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला आरक्षकों के साथ मसाज सेंटर में दबिश दी। पुलिस को देखकर युवतियां घबरा गईं। यहां थाईलैंड व मणिपुर की 8 युवती मिलीं। साथ ही 2 युवक भी मिले। पुलिस ने सेंटर के मैनेजर व कर्मचारियों को भी पकड़ लिया है। विदेशी युवतियों से पूछताछ कर उनके वीजा सहित अन्य दस्तावेज की भी जांच की गई। जांच के दौरान कंडोम सहित आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। लिहाजा पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।