बिलासपुर। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के शवगृह में फैली अनियमितता एवं डॉक्टर के अड़ियल रवैये के खिलाफ आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मामला तब प्रकाश में आया जब 3 फरवरी को सिरगिट्टी थानाक्षेत्र में हुई 5वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि 3फरवरी को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दीना साहू के 5वर्षीय बालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बालक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया था जहाँ पोस्टमार्टम कर शव को मार्चयुरी में रखा गया था 4फरवरी को प्रातः 8 बजे के करीब मृत बालक के पिता दीना साहू पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ बालक का शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें 5 घण्टे के लंबे इन्तेजार के बाद बालक का शव दिया गया जहाँ जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मामले में आकस्मिक जांच पड़ताल की तो पाया जिला अस्पताल के शवगृह में भारी अनियमितता व्याप्त थी जमीन पर खून, गुटके, ख़राब कपड़े के साथ साथ गंदगी पसरी हुई थी यही नही उन्होंने स्टाफ से जब पिता को बालक का शव नही देने की जानकारी मांगी तो स्टाफ ने बताया कि शवगृह के प्रभारी डॉक्टर झा है जिन्हें प्रातः 9 बजे सूचित किया जा चुका है और उन्हें लेने एम्बुलेंस भी रवाना हो चूकी है जिसके बाद डॉ झा 4 घण्टे विलम्ब से आये और थोड़े समय के बाद शव को परिजनों को सौंपने की करवाई की। जिसपर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मामले की विस्तार पूर्वक शिकायत का ज्ञापन जिलाधीश को सौपते हुए मामले में जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्यरूप से लोकसभा प्रभारी सरदार जसबीर सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।