मनी लॉन्ड्रिंगः पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को CBI ने किया गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने उन्हें फेमा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ भी जांच चल रही है. सीबीआई का कहना है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
आईएनएक्स मीडिया मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने चेन्नई में छापे मारे
INX मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है. इससे पहले कार्ति के सीए को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था.
स्पेशल जज एन के मल्होत्रा ने सीए को तिहाड़ जेल भेज दिया था. इससे पहले उन्हें प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से अदालत में पेश किया गया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने उनसे और तीन दिन की न्यायिक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी.