Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमविधायक राजू की दबंगाई मामले ने पकड़ा तूल, युवा कांग्रेस ने...

विधायक राजू की दबंगाई मामले ने पकड़ा तूल, युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला

बिलासपुर। संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री द्वारा तखतपुर थाना में तोड़फोड़ एवं थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा संसदीय सचिव पर एफआईआर कर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया।

ज्ञात हो कि होली के दिन तखतपुर के एक ढाबे में शराब के नशे में धुत दो भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और ढाबा संचालक से शराब की मांग करने लगे जिसपर ढाबा संचालक ने उन्हें शराब नही होने की बात कही ढाबा संचालक द्वारा इतना कहते ही दोनो कार्यकर्ता संचालक को गालियां देते हुए ढाबे में तोड़फोड़ करने लगे जिसकी शिकयायत तत्काल तखतपुर थाने में की गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की जानकारी जैसे ही राजू सिंह क्षत्रिय को मिली तो उन्होंने ने थाना प्रभारी को फोन पर कार्यकर्ता को छोड़ने का दबाव बनाया जिसपर थाना प्रभारी ने असहमती जताई तो संसदीय सचिव ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंच दबंगाई करते हुए हवालात से जबरदस्ती निकालकर अपने साथ ले गए तथा थाना प्रभारी की कार को तोड़फोड़ भी कर दिया गया। जिसकी शिकयायत थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारी से की लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई उल्टा थाना प्रभारी को घटना के बाद लाईन अटैच कर दिया गाय। सत्ताधारी होने की वजह से पुलिस विभाग द्वारा किसी प्रकार की कारवाई नही किये जाने से नाराज़ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने संसदीय सचिव और कार्यकर्ताओ के ऊपर पुलिस की मेहरबानी पर सवाल उठाया तथा उच्च अधिकारी से साँठगाँठ का आरोप लगाते हुए आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए शहर के देवकीनंदन चौक में संसदीय सचिव का पुतला फूंका गया। पुतला दहन करने वालो में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन के नेतृत्व में लक्ष्मी साहू, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला महासचिव विनय वैदे,शेरू असलम, दिनेश चंदानी,जिला सचिव बबर मेमन,विवेक देवांगन,वकार खान, रेहान रज़ा, ऋषि कश्यप, नीरज जैसवाल,अक्षय नवरंग,वसीम खान,अंकित बिसेन,प्रवीण रजक,आबिद अली,सुभम गेदम, राज यादव,मंगल पाण्डेय, अरबाज़ समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!