बिलासपुर। बिलासपुर यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन द्वारा फस्ट ईयर छात्रा के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ किये जाने के विरोध में आज एनएसयूआई ने अमितेष रॉय के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी प्रांगण में सहायक कुलसचिव का पुतला फूंका गया।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी के सह. कुलसचिव पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
ज्ञात हो कि बिलासपुर यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन ने नामांकन फार्म जमा करने के बहाने पीड़िता को अपने कार्यकाल का चक्कर लगवाया गया तथा उसके साथ कार्यालय चेम्बर में बैठकर अश्लील हरकत करता था जिसपर बीते बुधवार को पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी सहायक कुलसचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके विरोध में आज एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रतिनिधि अमितेष रॉय के नेतृत्व में बिलासपुर यूनिवर्सिटी पहुँच आरोपी सहायक कुलसचिव चुन्नीलाल टंडन का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से आरोपी चुन्नीलाल टंडन को तत्काल पद से हटाने की मांग किया है मांग पूरी नही होने की दशा में भविष्य में एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी चुन्नीलाल पीड़िता की शिकयायत के बाद से फरार है।