इसे भी पढ़े….“क्यों” के बाद गठुवन तेल का विज्ञापन … देखते ही याद आएगा सीवेज का दर्द …शैलेष पाण्डेय
वैसे तो इन दागों को हटाने के लिए बाजार में उपलब्ध रसायनों का प्रयोग कर सकते है लेकिन ये कपड़ो को नुकसान पहुंचा सकते है। इसके लिए आप घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर सकते है।
स्याही के दाग को हटाने के लिए आप छाछ का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए 30 मिनट तक कपड़े को छाछ में भिगोकर रखें। इससे कपड़े का दाग़ हट जायेगा।
5 मिनट तक दाग़ वाले हिस्से पर हेयर स्प्रै का प्रयोग करे। लेकिन ड्रायर करने से पूर्व इस बात का ध्यान रखे की दाग़ पूरी तरह से निकल गया हो अन्यथा वो परमानेंट भी हो सकता है।
कार्नस्टार्च को हल्के से दूध के साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना कर दाग लगे हुए कपड़े पर लगा दें. इसे कुछ मिनट के बाद ब्रश से साफ कर दें।
कपडे पर तेलीय सब्जी, ग्रेवी, सॉस, चटनी गिर जाने पर दाग़ पर आलू रगड़े। सभी दाग़ निकल जायेंगे।
एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोइये और फिर उसे इंक लगे दाग पर रगड़ कर छुड़ाइये। इसके बाद कपड़े को नार्मल तरीके से सर्फ और पानी से धो लीजिये।