बिलासपुर। शहर में हाईटेक सट्टा चला रहे सट्टेबाज़ों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर में स्थान बदल बदलकर चलती कार में सटोरियों द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा था जहाँ पुलिस को लोकेशन पता करने में काफी जोर आज़माईश करनी पड़ी।
मालूम हो कि आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के लिए सट्टेबाजों का गिरोह पुलिस को चकमा देने के लिए हाईटेक सुविधा का उपयोग करने लगे है। चलती कार में शहर के विभिन्न स्थानों पर मोबाईल और इंटरनेट के माध्यम से लोकेशन बदल बदल कर सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर आईपीएल के मैच में सट्टा खिला रहे तीन लोगों को कोतवाली सीएसपी उदय किरण की टीम ने हाईटेक सट्टेबाजों को पकड़ने में काफी मशक्कत के बाद धर दबोचा मोबाइल लोकेशन से पुलिस को सटोरियों की जानकारी तो मिलती थी लेकिन चलती कार में होने के कारण समय समय पर लोकेशन बदलते रहने से जल्द पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जाया करते थे अतः कोतवाली थानांतर्गत मध्यनगरी अग्रसेन भवन के पास से कार में सट्टा खिला रहे प्रकाश चंद सिदार, सुनील अग्रवाल और मोहम्मद अमज़द को रंगे हाथों पकड़ा गया जिनके पास से पुलिस को मोबाईल, नगद 35 हजार और कार को जब्त किया गया। जबकि पकड़े गये सटोरियो के पास से लगभग 35 लाख का मोबाईल में सट्टा खिलाने का प्रमाण भी मिला है।