Tuesday, April 22, 2025
Homeपुलिसमंत्री अमर ने किया नवीनीकृत महिला पुलिस थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र...

मंत्री अमर ने किया नवीनीकृत महिला पुलिस थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र भवन का लोकार्पण

बिलासपुर। नगरी प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने किया नावनिकृत महिला पुलिस थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र का लोकार्पण इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख संहित जिला पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि सिविल लाइन स्थित महिला पुलिस थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र को नवीनीकृत करने अस्थाई रूप से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में स्थित किया गया था जिसका आज मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा लोकार्पण कर शुभारंभ किया गया नवीनकृत भवन में अत्याधुनिक साज सज्जा एवं रंग रोगन के साथ महिला पुलिस थाना को शिफ्ट किया गया है जिससे परिवार परामर्श के लिए आने वाले लोगो को राहत के साथ बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। मंत्री अमर अग्रवाल ने नवीनीकृत भवन के लोकार्पण के बाद महिला पुलिस थाना का निरीक्षण किया और कहा कि बिलासपुर महिला पुलिस टीम बहुत अच्छा काम कर रही है जिसके चलते अपराधों में अंकुश लगने के साथ साथ महिलाओ पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम हो रही है वहीं अपने अधिकार का गलत फायदा उठाने वाली महिलाओं पर भी नकेल कसने में कामयाबी हासिल होने लगी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण, महिला शक्ति टीम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघ टेंबुलकर, नसर सिद्दीकी, सिविल लाइन थाना प्रभारी भवानी शंकर कुटिया, परिवार परामर्श केंद्र समिति के सदस्य, महिला थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में महिला स्टाफ मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!