Wednesday, February 12, 2025
Homeस्वास्थ्यअन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- नर्सो का पूरा जीवन दुसरो की सेवा करना है...

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- नर्सो का पूरा जीवन दुसरो की सेवा करना है :- अमर अग्रवाल बिलासपुर

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- नर्सो का पूरा जीवन दुसरो की सेवा करना है :- अमर अग्रवाल

बिलासपुर – ताज़ाख़बर36गढ़ :- छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्स (सिम्स) में आयोजित नर्सिंग-डे कार्यक्रम नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल शामिल हुए तथा सभी नर्सों को शपथ दिलाई गई।

गौरतलब हो कि आज नर्सेस-डे के अवसर पर सिम्स के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक एवं मंत्री अमर अग्रवाल शामिल हुए जहाँ उन्होंने सभी नर्सों को शपथ दिलाई गई। मंत्री अमर ने कहा कि शपथ प्रतीकात्मक होती है और हमेशा हमें कर्तव्यों की याद दिलाती है। नर्सों का पूरा जीवन दूसरों की सेवा में व्यतीत होता रहता है। नर्सों का सेवाभाव हम सभी के जन्म से ही शुरु हो जाता है। दुनिया का कोई इंसान नहीं है जिसे नर्सों की सेवा न मिली हो। हम सभी ने जीवन में कभी न कभी नर्सों की सहायता ली है। आपके जैसी सेवा कोई और नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाईटिंगल के जन्मदिवस पर नर्सिंग डे का आयोजन किया जाता है। क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा में लगाया था। हमारे जीवन में यदि सेवा भाव आ जाए तो समझिये कि हमारा जीवन सफल है। उन्होंने कहा मैं स्वयं स्वास्थ्य मंत्री रहा हूं और मैंने देखा है कि किसी बीमार व्यक्ति की सेवा हो जाए तो कितनी दुआयें मिलती हैं। शासकीय अस्पताल अपनी बेहतर सुविधा देने की हमेशा कोशिश करते हैं। कई बार निजी अस्पतालों से क्रिटिकल केस रेफर होकर शासकीय अस्पताल पहुंचते हैं। इन सबका कारण आप सभी का सेवा भाव ही है। ये आप सब की सेवा का प्रमाण है। आप सभी बहुत ही कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं तथा काम का बोझ भी अत्यधिक रहता है। इसलिये आपकी सेवा की कोई तुलना नहीं है। नर्सों के इस सेवा भाव को मैं प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर महापौर किशोर राय, सिम्स के डीन श्री पात्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता निरूपमा वाजपेयी एवं नर्सेस उपस्थित रहीँ

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!