Saturday, December 21, 2024
Homeलाइफस्टाइलभारत में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एक दिन में 150 बार...

भारत में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एक दिन में 150 बार से ज्यादा बार देखते हैं मोबाइल : अध्ययन

भारत में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एक दिन में 150 बार से ज्यादा बार देखते हैं मोबाइल : अध्ययन

भारत में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एक दिन में 150 बार से ज्यादा बार देखते हैं मोबाइल : अध्ययन

ताज़ख़बर36गढ़ :-

भारत में कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र एक दिन में औसतन 150 से ज्यादा बार अपना मोबाइल फोन देखते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा किए गए एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है. शोध का शीर्षक ‘स्मार्टफोन डिपेंडेंसी, हेडोनिज्म एंड पर्चेज बिहेवियर : इंप्लिकेशन फॉर डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव ‘ है. इसका अध्ययन 20 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में किया गया. इस दौरान प्रत्येक विश्वविद्यालय के 200 छात्रों से बातचीत की गयी.

प्रोजेक्ट निदेशक मोहम्मद नावेद खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों में यह डर होता है कि उनसे कुछ जानकारियों छूट जाएंगी या वह किसी मुद्दे के बारे में अनभिज्ञ रह जाएंगे इसलिए वह एक दिन में औसतन 150 से ज्यादा बार मोबाइल देखते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने बताया, “इस शोध के दौरान केवल 26 फीसदी छात्र ही ऐसे थे जिन्होंने बताया कि वह मोबाइल का इस्तेमाल मुख्यतौर पर बातचीत के लिए करते हैं. इसके अलावा इस शोध में शामिल छात्र अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों जैसे सोशल मीडिया के लिए, गूगल सर्च के लिए या फिर फिल्में देखने के लिए करते हैं.”

इस अध्ययन में यह बात निकलकर आयी है कि कम से कम 14 फीसदी छात्र एक दिन में तीन या उससे कम घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. वहीं करीब 63 फीसदी छात्र चार से सात घंटे तक रोजाना मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. खान ने बताया, ‘‘हम यह जानकर स्तब्ध रह गए कि करीब 23 फीसदी छात्र मोबाइल का इस्तेमाल एक दिन में आठ घंटे से ज्यादा समय तक करते हैं.”

इस अध्ययन के मुताबिक 80 फीसदी छात्रों के पास अपना मोबाइल फोन है और ज्यादातर छात्र स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें विभिन्न एप डाउनलोड करने सहित अन्य सुविधाएं होती है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह शोध किया था और इस शोध को आइसीएसएसआर ने धन मुहैया कराया था. इस शोध का मकसद कॉलेज जाने वाले छात्रों की मोबाइल पर निर्भरता और आदत को समझना था.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!