Advertisement
अन्य

सिनेमा में खाते हैं पॉपकॉर्न तो हो सकते हैं बीमार

ताज़ाख़बर36गढ़:- सिनेमा घरो में जाने पर जैसे ही इंटरवल होता है तो पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक लेना एक आम बात है। आज के समय में पॉपकॉर्न एक आम प्रचलन में है और इसके कई सारे फ्लेवर भी बाज़ार में आ गए हैं। पॉपकॉर्न को हम बड़े चाव से खाते हैं लेकिन हमें इसके नुकसानों के बारे में पता नहीं है। इसमें बहुत अधिक मात्रा में वसा होतीहैजोआपके स्वास्थ को खराब कर सकता है। आइये जानते हैं पॉपकॉर्न खाने केक्या है नुकसान

कोलेस्ट्राल बढाता है

पॉपकॉर्न खाने से शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ती है जिससे ह्रदय सम्बंधित कई सारी समस्याएं होने लग जाती है | शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाने से रक्त संचार में दिक्कत आने लगती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक की भी समस्या हो सकती है

बीपी बढ़ाता है

पॉपकॉर्न में बहुत अधिक मात्रा में नमक पाया जाता है जो शरीर के लिए हानिकारक है | पॉपकॉर्न खाने से लगातार शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने लगती है और जिन लोगो का बीपी हमेशा हाई रहता है उनके लिए यह खाना बहुत अधिक खतरा पैदा कर सकता है | कुछ लोग पॉपकॉर्न में ऊपर से नमक मिला के खाते हैं जो बहुत गलतहैक्योंकि इसमें आलरेडी बहुत अधिक नमक की मात्रा मिली होती है

वजन बढ़ाएं

इसमें बहुत अधिक मात्रा में वसा होता है जो शरीर का वजन बढाने के लिए काफी है | इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन सीमित रहे और आप स्वस्थ रहें तो पॉपकॉर्न का बहुत कम मात्रा में या फिर बिल्कुल सेवन ना करें

लंग्स में समस्या

हम आमतौर पर पॉपकॉर्न बाहर से लाते हैं और माइक्रोवेव में उसे गर्म करके खाते हैं लेकिन आपको बता दें कि इसमें मौजूद आर्टिफीसियल बटर आपकी लंग्स को डैमेज करता है और उनमे ब्लोच्केज पैदा कर सकता है

हो सकती है कैंसर की दिक्कत

इस बात का शायद कोई अनुमान नहीं लगा सकता लेकिन पॉपकॉर्न खाने से आपको कैंसर जैसी भयानक समस्या हो सकती है | पॉपकॉर्न को टेस्टी बनाने के लिए इसमें तरह तरह के केमिकल फ्लेवर मिलाएं जाते हैं जो हमारे टिश्यू को डैमेज करते हैं और उन्हें सही से पनपने नहीं देते जिससे कैंसर जैसी समस्या होती है

पॉपकॉर्न खाना गलत नहीं हैं लेकिन पर इस बात का ध्यान रखें कि इसे बहुत ज्यादा ना खाएं क्योंकि इससे आपके शरीर को नुकसान हो सकता है।अगर आप पॉपकॉर्न खाना चाहते हैं तो इसे घर में बनायें और फिर खाएं और ध्यान रखें कि बनाते समय इसमें नमक और बटर ना मिलाएं।आप थोडा बटर मिला सकते हैं लेकिन भूलकर भी नमक ना मिलाएं क्योंकि इसमें पहले से ही नमक की पर्याप्त मात्रा मिली हुई होती है जोआपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। पॉपकॉर्न को माइक्रोवेव की जगह तवे में गरम करके जो ज्यादा सही रहेगा और इसका स्वाद भी अच्छा आएगा

error: Content is protected !!