बिलासपुर। शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में वर्ष 1964 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक साथ मंच पर लाने के लिए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी पहल सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र रॉय और वीरेंद्र अग्रवाल ने की है।
मालूम हो कि वर्ष 1964 में हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी पुरानी यादों को ताजा करने के लिये आगामी 24 जुलाई को इकठ्ठा होंगे। इन विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने के लिये एक स्नेह सम्मेलन 24 जुलाई को ही अग्रवाल भवन पुराने हाईकोर्ट के पास शाम 6 बजे रखा गया है। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये सेवानिवृत्त आईएएस श्री देवेंद्र(डीएस)राय 9425185549 और श्री वीरेंद्र अग्रवाल 9302378298 ने संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।