Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में गांजा तस्करी : चकमा...

ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में गांजा तस्करी : चकमा देने महिला ने पहनी थी कांस्टेबल की वर्दी

ताज़ाख़बर36गढ़:- कांकेर के रास्ते ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों में महिला भी शामिल है, जो पुलिस को चकमा देने के लिए कांस्टेबल की ड्रेस में थी. पुलिस ने जब उन्हें रोका, तो महिला को देखकर एकबारगी वह भी धोखा खा गई. कार के नंबर के चलते जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजा निकला. तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. कांकेर एसपी केएल ध्रुव के मुताबिक सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कार नंबर-एमपी 20 सीजी 1537 में तीन लोग गांजा तस्करी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली चौक पर संदेही कार को रोका. कार की तलाशी ली गई. कार में महिला कांस्टेबल की ड्रेस में थी. महिला ने बाहर आकर सेल्यूट किया और रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश जाने की बात कही. उसे कांस्टेबल मानकर पहले तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने देने के लिए कहा.

फिर कार का नंबर देखकर जांच करने की बात कही. इस पर कांस्टेबल बताने वाली महिला उनसे बहस करने लगी. इस पर पुलिस को संदेह हुआ. उन्होंने जब महिला से उसकी पोस्टिंग आदि को लेकर सवाल करने शुरू किए, तो वह घबरा गई और उल्टा-सीधा जवाब देने लगी. इसके बाद संदेह पर कार की तलाशी ली गई, तो उसमें सात लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पूछताछ में नाम सुमित्रा गुप्ता (38), धमेंद्र सेन (27) और शिवशंकर शुक्ला (26) बताया. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!