ताज़ाख़बर36गढ़:- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए कुलपति राकेश भटनागर ने विश्वविद्यालय में अनुशासन को लेकर हुए सख्ती दिखाते हुए 2016 से लेकर अब तक अलग अलग मामलों में कथित तौर पर उपद्रव में शामिल 56 छात्रो को निष्कासित कर दिया है.
2016 से लेकर अब तक कई बार परिसर में आगजनी से लेकर तोड़फोड़ की घटना हो चुकी हैं. निष्कासित किए गए तमाम छात्र ना ही परिसर में क्लास कर सकते हैं और ना ही उन्हें हॉस्टल की सुविधा मिल सकेगी.
इस सूची में 6 छात्र ऐसे हैं जिनके लिए किसी संस्थान में प्रवेश और कहीं भी नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा. विश्वविद्यालय का तर्क है कि नए सत्र में माहौल न खराब हो इसके लिए ऐसे सख्त कदम उठाए गए हैं.
इस फैसले को लेकर छात्रों में रोष है. चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने कहा कि कैंपस में प्रवेश की मनाही नहीं है. वे जब चाहें मंदिर और अस्पताल जा सकते हैं. सार्वजनिक जगह जाने से छात्रों को मना नहीं किया जा सकता.