(ताज़ाख़बर36गढ़) भारत में इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स कराने के नाम पर 277 फेक इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं. इसमें 66 दिल्ली में हैं. लोक सभा में सोमवार को राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री सत्य पाल सिंह ने जो दस्तावेज पेश किए, उसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के अलावा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी क्रमश: 35 और 27 फेक इंजीनियरिंग कॉलेज चलाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े….छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू की ताज़ाख़बर36गढ़ से खास बातचीत….
फेक कॉलेजों की इस सूची में 23 कनार्टक, 22 उत्तर प्रदेश, 18 हरियाणा, 16 महाराष्ट्र और 11 तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेज शुमार हैं.
इन कॉलेजों को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन(AICTE) की ओर से मान्यता प्राप्त नहीं है. इन कॉलेजों को AICTE से स्वीकृति लेने का निर्देश दिया गया है. वरना इन्हें बंद कर कर दिया जाएगा.
इस मामले पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC भी नजर बनाए हुए है. कमीशन ने हाल ही में राज्यों को इस मामले में लिखित निर्देश भेजा है और जरूरी कदम उठाने को कहा है. यूजीसी की वेबसाइट पर पहले से 24 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है.
इसे भी पढ़े….आप पार्टी से बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह ने ताज़ाख़बर36गढ़ से की खास बातचीत…पढ़े खास ख़बर…
फेक इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची
दिल्ली- 66
तेलंगाना- 35
पश्चिम बंगाल- 27
कर्नाटक- 23
उत्तर प्रेदश- 22
हिमाचल प्रदेश- 18
बिहार- 17
महाराष्ट्र- 16
तमिलनाडु – 11
गुजरात- 8
आंध्र प्रदेश- 7
चंडीगढ़- 7
पंजाब- 5
राजस्थान- 3
उत्तराखंड- 3