Saturday, August 30, 2025
Homeमनोरंजनटीवी पर हर रोज़ क्यों आती है ‘सूर्यवंशम’ ? सामने आई ये...

टीवी पर हर रोज़ क्यों आती है ‘सूर्यवंशम’ ? सामने आई ये बड़ी वजह

(ताज़ाख़बर36गढ़) आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि टीवी पर हर वक्त सूर्यवंशम आती ही रहती है। चैनल ट्यून करते ही हमें सूर्यवंशम किसी न किसी चैनल पर आते हुए दिख ही जाती है। आपको बता दें कि 19 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म टीवी पर इतनी बार आ चुकी है कि इसने TV पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड तक बना लिया है।
TV पर सूर्यवंशम बार-बार क्यों आती है?
आईपीएल आता और जाता रहता है, लेकिन लोकप्रिय टीवी चैनल सेट मैक्स पर ‘सूर्यवंशम’ का आना कभी बंद नहीं होता है। चैनल ने सूर्यवंशम फिल्म को इतनी बार प्रसारित किया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 21 मई 1999 को यह ऐतिहासिक फिल्म रिलीज की गई थी और अब 18 साल का समय हो गया है।
ये है इसकी वजह:
अब TV पर सूर्यवंशम बार-बार क्यों आती है इसकी वजह सामने आ चुकी है। दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि सेट मैक्स चैनल ने फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीदे थे। बार-बार फिल्म दिखाने की वजह यही है कि सेट मैक्स ने इस फिल्म के राइट्स कई सालों के लिए खरीद लिया था। आपको बता दें कि यह फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी और इसी साल मैक्स चैनल भी लॉन्च हुआ था।
spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest