Advertisement
देश

पक्षपातपूर्ण, फर्जी खबरों के खिलाफ सक्रिय ‘इंडिया अगेंस्ट बायस मीडिया’

(ताज़ाख़बर36गढ़) मुंबई से एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर और दिल्ली स्थित एक वकील ने साथ मिलकर एक ऐसे समूह की स्थापना की है, जो खबरों और सोशल मीडिया के पोस्ट के पक्षपातपूर्ण एवं फर्जी होने का पता लगाकर उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठा रहा है. इंडिया अगेंस्ट बायस मीडिया (आईएबीएम) का गठन एयरोनॉटिकल इंजीनियर विपुल सक्सेना और उच्चतम न्यायालय के वकील विभोर आनंद ने किया है. सक्सेना ने कहा कि यह संगठन उन खबरों को प्रचारित करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दायर करता है जो देश के धार्मिक एवं सामाजिक ताने- बाने को नष्ट कर रही हैं. बहरहाल, पत्रकारों ने समूह को लेकर चिंता जाहिर की है.

उनका कहना है कि इससे पत्रकारों और सोशल मीडिया यूजर्स को परेशानी हो सकती है. सक्सेना और आनंद पिछले दो वर्षो से इस पर काम कर रह हैं, लेकिन संगठन की शुरुआत उन्होंने एक सप्ताह पहले ही ट्विटर पर की. देशभर में कई लोगों के खिलाफ तब से अभी तक वे करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर चुके हैं.

error: Content is protected !!