Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़

तथाकथित रसूखदार भू माफियाओं ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला,अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक

जशपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए हमले से जिले के पत्रकार काफी आहत हैं उल्लेखनीय है कि बीते 30 अगस्त को पत्रकार एवं पत्थलगाँव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र चेतवानी पर भू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल मामला तब और भी गंभीर हो गया जब दबंगों ने सुनियोजित तरीके से श्री चेतवानी के हाईपावर चश्मे और मोबाईल को तोड़ दिया और लोहे के रॉड से उनपर हमला कर दिया।घटना की सुचना मिलते ही जिले के पत्रकारों ने उक्त मामले में कार्यवाही के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।मामला रसूखदारों से जुड़ा हुआ है जिसके कारण अब तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं वहीँ पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत दोषियों पर कार्यवाही कर मामले को सम्हालने का प्रयास किया है। फिलहाल उक्त हमले में जिस प्रकार से घटना कारित की गयी है उससे स्पष्ट है कि यह हमला कितना खतरनाक था पर पत्थलगाँव पुलिस की कार्यवाही से जिले के पत्रकारों में ख़ासा रोष है।सीएम के कार्यक्रम में उक्त मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहीँ पुख्ता कार्यवाही न होने पर जिले के पत्रकार पुलिस विभाग के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे।

आपको बता दें कि पत्रकार सुरेंद्र चेतवानी पर नगर के दबंगो ने लोहे के रॉड से जानलेवा हमला किया था जिससे उनकी काफी नाजुक बनी हुई है वह अभी रायगढ़ के जिला अस्पताल में ICU में भर्ती हैं जहाँ उनका उपचार जारी है। इस पूरे मामले पर आज पत्रकार संघ पत्थलगांव ने पत्थलगांव थानाप्रभारी और एसडीएम श्रवण कुमार टंडन को लिखित रुप से धरने के लिए ज्ञापन सौंपा है और मामले में गंभीर कार्रवाई की मांग की है जहाँ पत्रकार संघ के विजय त्रिपाठी, मनोज अम्बस्थ, हरगोविंद अग्रवाल, वेदप्रकाश मिश्रा, राजेश अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी, बबलू तिवारी, संजय तिवारी, नीरज गुप्ता, शिवप्रताप सिंह राजपूत, आशु शर्मा,विवेक तिवारी, श्याम चौहान, निशामुद्दीन, प्रदीप ठाकुर,बाबर खान, उपस्थित रहे।

बगीचा,कुनकुरी,जशपुर प्रेस क्लब ने की कार्यवाही की मांग 

जिले के पत्रकारों ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।पत्थलगांव में पत्रकार सुरेंद्र चेतवानी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बगीचा के पत्रकारों ने एसडीएम बगीचा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की।वहीँ कुनकुरी में पत्रकारों ने थाने पहुंचकर एसपी के नाम लिखित ज्ञापन सौंपकर दोषी दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।कुनकुरी के वरिष्ठ पत्रकार ओम शर्मा, राजेश पांडेय, संतोष चौधरी, विष्णु जोशी, सागर जोशी, संजीत यादव, मुकेश नायक दीपक वर्मा प्रकाश मिश्रा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

“इस पूरे मामले पर जशपुर के वरिष्ठ पत्रकार अमानुल्ला मलिक,शशिकांत पांडेय एवं विश्वबंधु शर्मा,रविन्द्र थवाईत,योगेश थवाईत,दीपक सिंह,आनंद गुप्ता,प्रेम प्रकाश शर्मा,समेत अन्य पत्रकारों ने भी इस गंभीर मामले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है,उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा”

error: Content is protected !!