अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान चोरी गए सामानों की लिस्ट जारी की है। इसके तहत सामने आया है कि यात्रीगण 1,95,778 तौलिए, 81,736 चादरें और 55,573 पिलो कवर चुरा कर ले गए।
यही नहीं रेलवे को 5,038 तकिए भी गायब मिले। चोरी गए कंबलों की संख्या 7,043 है। इसके अलावा टॉयलट में रखे गए 200 मग गायब मिले। इतना ही नहीं यात्री हर साल 1,000 टोंटियां और 300 फ्लश पाइप भी चुरा ले जाते हैं।
भारतीय रेलवे को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में करीब 4000 करोड़ रुपए की आर्थिक नुकसान पहुंचा है। नुकसान का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि रेलवे को बैडशीट 132 रुपए में, तौलिया 22 रुपए और तकिया 25 रुपए में पड़ता है।