Advertisement
बिलासपुरराजनीति

कोटा विधायक डॉ. रेणु और अजीत जोगी के नाम से जकांछ नेता ने खरीदे फार्म… शैलेष पांडेय ने भी कोटा से खरीदा फार्म… राजनीतिक हलचल हुई तेज…


बिलासपुर/ कोटा विधानसभा का समीकरण तेजी से बदल रहा है। यहां से कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के नाम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से नामांकन फार्म खरीदने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, शैलेष पांडेय के कोटा से ही नामांकन फार्म खरीदने से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वे यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी के नाम से भी मरवाही से नामांकन पत्र खरीदा गया है। अब यह साफ हो गया है कि जोगी मरवाही से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस ने डॉ. जोगी पर पत्ते तो नहीं खोले हैं, लेकिन चर्चा यही है कि पार्टी ने कांग्रेस की पारंपरिक सीट समझे जाने वाली कोटा से शैलेष पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है। इस बात की अटकलें काफी पहले से लग रही थीं कि इस दफा रेणु जोगी को कांग्रेस टिकट नहीं देगी। लिहाजा, औपचारिक एलान के पहले ही रेणु जोगी ने अपना अगला कदम बढ़ा दिया है। शनिवार दोपहर जकांछ नेता विश्वंभर गुलहरे ने डॉ. रेणु जोगी और अजीत जोगी के नाम से फार्म खरीदा।

error: Content is protected !!