बिलासपुर/ बिलासपुर विधानसभा के सीएमडी कॉलेज में मंगलवार शाम मतदान की प्रक्रिया चल रही थी, उधर करीब 50 मीटर दूर मैदान में टेंट के सामान में भीषण आग गई। आग की लपटें और धुआं देख मतदान दल समेत वोटरों की भीड़ वहां पहुंच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर वहां फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां आग लगी, उससे करीब 10 मीटर दूर एक हास्पिटल है, जहां मरीज भर्ती हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने से कुछ देर तक मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
देखिए वीडियो …