Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमसरकारी अस्पताल से साढ़े 4 लाख रुपए का माल चोरी, बेलगहना चौकी...

सरकारी अस्पताल से साढ़े 4 लाख रुपए का माल चोरी, बेलगहना चौकी पुलिस ने जब्त किया सामान, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार…

ताज़ाख़बर36गढ़/ बिलासपुर/ 16/ जनवरी/ कोटा थानांतर्गत बेलगहना चौकी पुलिस ने बुधवार को टाटा मैजिक वाहन में लोड 445000 रुपए का सामान जब्त किया है। ये समान बेलगहना के सरकारी अस्पताल से चोरी कर ले जाया जा रहा था।

बुधवार को बेलगहना पुलिस द्वारा सघन गश्त के दौरान बेलगहना के शक्तिबहरा रेल्वे क्रासिंग के पास एक वाहन टाटा मैजिक को संदिग्ध हालत में रोका गया।

पुलिस को देखकर वाहन में सवार लोग भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इनमें एक ने अपना नाम अनवर हुसैन पिता सब्बीर हुसैन (26) निवासी तिफरा बिलासपुर बताया। इसके साथ ही 2 नाबालिग (14 वर्ष, 10 वर्ष) निवासी तालापारा व सिरगिट्टी, भी पकड़े गए।

पूछताछ में पता चला, कि संतोष, अनवर व साथी छोटा हाथी गाड़ी में आकर बेलगहना अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने ग्रील चेन काटकर अंदर से बैटरी एवं फ्रीज चोरी कर लिया। इसे गाड़ी में लोड करके ले जा रहे थे।

उप स्वास्थय केन्द्र बेलगहना की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेमलता श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर आरोपियों को धारा 41(14)जाफौ./457, 380,34 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बेलगहना सउनि, हेमंत सिंह ,प्रआर.नीलाकार सेठ, प्र.आर. जमूना शुक्ला आरक्षक सोमेश्वर साहू, तोमर सिंह डाहिरे, हरनारायण नेटी दीपक उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।

जब्त सामान :

0 24 नग बैटरी, TUBUcAR-LMLA2V-600AH कीमती 240000 रुपए।

0 एक पुरानी फ्रीज ELECTROLUX, KELVINATOR कीमती 5000 रुपए।

0 वाहन टाटा मैजिक कृमांक CG07 CA-8909 मय चाबी के कीमती 20000।रुपए

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!