Saturday, August 30, 2025
Homeमनोरंजनहैप्पी वैलेंटाइन्स डे: इन खूबसूरत मैसेज, एसएमएस और शायरी से करें अपने...

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे: इन खूबसूरत मैसेज, एसएमएस और शायरी से करें अपने प्यार का इजहार

Happy Valentine’s Day: आज वैलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी दिन है। ये दिन प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास है। इस दिन अपने साथी को प्यार भरे मैसेज भेजकर आप वेलेंटाइन डे विश कर सकते हैं। तो वही इस दिन को खास बनाने के लिए आप वेलेंटाइन डे इमेज Valentine Day Images भी भेज सकते हैं। इन तस्वीरों को आप वॉट्सएप, फेसबुक या ट्विटर के ज़रिए शेयर कर सकते हैं।

जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिले वो हैं आप

तुमको उलझा कर कुछ सवालों में
तुम्हे जी भर के देख लिया…
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।

Happy Valentine Day

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

Happy Valentine Day 

कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्यार होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस मैसेज में,
तेरी खुशी की दुआ करेंगे हम दिन और रात में।

Happy Valentine Day

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

Happy Valentine Day

 

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest