Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: गांवों का विकास व किसानों की समृद्धि हमारी पहली प्राथमिकता :...

छत्तीसगढ़: गांवों का विकास व किसानों की समृद्धि हमारी पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री बघेल…

रायपुर/ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के पण्डरिया विकासखंड के धार्मिक स्थल डोंगरिया में जलेश्वर महादेव की पूजा-अर्जना की और छत्तीसगढ़ की तरक्की तथा जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों को विकास व किसानों की समृद्धि हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिला कुर्मी समाज द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में किसानों को अल्प कालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत प्रमात्र पत्र वितरित किए। इस योजना से जिले के 81 हजार 573 किसान लाभान्वित हुए है।

समारोह में कुर्मी समाज सहित विभिन्न समाजों द्वारा विशाल पुष्पहार से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वन, खाद्य एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर एवं पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल ने देवाधिदेव महादेव की जयकारा के साथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास और किसानों की समृद्धि हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों की भारत को याद दिलाते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। गांधी जी गांवों के विकास के लिए खुद काम करते थे। हमने भी “छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी एला बचना है संगवारी“ की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत नदी-नालों का संरक्षण कर भू-जल स्तर में वृद्धि, पशुधन संरक्षण के तहत गौठान विकास, जैविक खाद निर्माण एवं बायो गैस तैयार कर गांवों को स्वावलंबी एवं समृद्धि बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम चरण पादुका, मोबाइल, टिफीन वितरण नहीं करेंगे, बल्कि हितग्राहियों को नगद राशि देंगे ताकि वे अपनी पंसद से सामन खरीद सके।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!