Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुरस्वास्थ्य

बिलासपुर: सिम्स में एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन लगेगी…स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर एसईसीएल ने मंजूर किए 21 करोड़…

रायपुर/ बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को जल्द ही एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों से जांच की सुविधा मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर इन दोनों मशीनों के लिए एसईसीएल (साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड) ने अपने सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलीटी) मद से 21 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इस राशि से सिम्स में 125 स्लाइस क्षमता की एडवांस सिटी स्कैन मशीन और तीन टेसला क्षमता की एमआरआइ मशीन स्थापित की जाएगी। अस्पताल में इन दोनों मशीनों के लगने के बाद मरीजों को सिटी स्कैन और एमआरआइ जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी भी अध्ययन और जांच के लिए इन मशीनों का उपयोग कर सकेंगे। सिम्स में लंबे समय से इन दोनों मशीनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्री की पहल से अब शीघ्र ही वहां यह दोनों मशीनें लग जाएंगी।

error: Content is protected !!