बलिया-छपरा रेलखंड पर बिहार के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर अप ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे रविवार की सुबह पटरी से उतर गए। इसके चलते इस रुट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया। कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया। गाजीपुर में पैसेंजर रोकने यात्रियों ने हंगामा किया। बलिया-वाराणसी से इलाहाबाद तक के स्टेशनों पर हेल्पलाइन खोलकर नंबर जारी कर दिया गया है।
छपरा से चलकर सूरत को जाने वाली 9046 अप ताप्ती-गंगा छपरा से चली थी। सुबह करीब 9.40 बजे गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास से गुजरते समय ट्रेन के करीब 13 कोच बेपटरी हो गये। दुर्घटना के चलते रेल पटरी पर लगे स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गये। दुर्घटना के वक्त बलिया से चलकर सियाल्दह को जा रही 13106 डाउन बलिया सियाल्दह एक्सप्रेस को सुरेमनपुर और अहमदाबाद से चलकर दरभंगा को जा रही 15560 डाउन जन साधारण एक्स. को रेवती स्टेशन पर रोक दिया गया। हादसे के कुछ देर बाद पहुंची 15054 डाउन लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को बलिया में खड़ी करा दिया गया।
सुबह के करीब साढ़े 11 बजे नई दिल्ली से चलकर जयनगर को जाने वाली 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को फेफना जंक्शन से वाया इंदारा, भटनी के रास्ते भेजा गया। रेल प्रशासन ने 19165 डाउन साबरमति एक्स. को रतनपुरा रेलवे स्टेशन से वापस करते हुए इंदारा-भटनी के रास्ते आगे के लिये भेजा।
वाराणसी सिटी से चलकर छपरा तक जाने वाली 55014 सवारी गाड़ी को ताजपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। काफी देर तक ट्रेन के खड़ी रहने से यात्रियों का धैर्य जबाब दे गया तथा वह स्टेशन पर हंगामा करने लगे। बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में सवार लोग इनक्वायरी तथा परिचालन कक्ष में जानकारी लेते रहे। दोपहर 12.05 बजे सुरेमनपुर से बलिया-सियाल्दह एक्सप्रेस को वापस लौटा दिया गया। इस गाड़ी को फेफना, इंदारा, भटनी के रास्ते रवाना किया गया। गौतम स्थान में हुई ट्रेन दुर्घटना के चलते ताप्ती-गंगा समेत अन्य ट्रेनों के यात्रियों ने टिकट वापस लौटाया।
इन स्टेशनों पर खुली हेल्पलाइन, नंबर जारी
मिर्जापुर: 05442-220095/96
प्रयागराज (इलाहाबाद) 0532-2408149/28
वाराणसीः 0542-2224742, 0542-2226768
बलियाः 9794843932
मऊः 9794843921
छपराः 06152-237807