Wednesday, September 10, 2025
Homeआस्थापरचम कुशाई के साथ हुआ दादी अम्मा के 31 वां सालाना उर्स...

परचम कुशाई के साथ हुआ दादी अम्मा के 31 वां सालाना उर्स का आगाज़…सिंगर समीर हयात निज़ामी कल देंगे क़व्वाली की प्रस्तुति…

रियाज़ अशरफी…

बिलासपुर/ सीपत/ लूथरा शरीफ़/ शाहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ के वालिदा (माता जी) दादी अम्मा बेगम बी साहिब के ग्राम खम्हरिया स्थित दरगाह में आज सोमवार को 11:00 बजे परचम कुशाई के साथ 31 वां सालाना उर्स का आगाज़ हो गया है। मालूम हो कि दादी अम्मा का तीन दिवसीय 31 वां सालाना उर्स 22 अप्रेल से 24 अप्रेल 2019 तक मनाया जाएगा। दरगाह के खादिमो द्वारा परचम (झंडा) को निशान-ए-झंडा तक जुलूस के शक़्ल में लाया गया तथा फातेहा व सलातो सलाम के बाद परचम कुशाई की रश्म अदा की गई। इस अवसर पर दरगाह के खादिम जनाब अब्दुल वहाब खान,फ़िरोज़ खान,अशद खान,जौहर अली,इबरार खान,लुतरा दरगाह के खादिम उस्मान खान,जलील अहमद,हाफ़िज़ अल्हाज अनवारुल हक़,शादाब खान, इक़बाल खान, हाफ़िज़ इसरार रज़ा, मकसूद खान,शेखअब्दुल गफ्फार,मौलाना अब्दुल सलाम बरकाती, मौलाना गुलाम मुर्तुजा रिज़्वी, शेख सफर मौलाना इशहाक साहब,अजहरूद्दीन राजा खान,नकुल मेरावी,निजामुद्दीन सहित बड़ी संख्या में जायरीन उपस्थित थे।

 

आज होगी तक़रीर,कल होगा क़व्वाली का शानदार प्रोग्राम

आज रात 9:00 बजे से तक़रीर (प्रवचन) का प्रोग्राम दरगाह परिसर में होगा दारुल उलूम फैज़ाने इंसान अली शाह के मुदर्रिसीन व एलाकाई ओलमाओ की तक़रीर होगी व कल दोपहर 3:00 बजे शाही संदल निकाली जाएगी जो दादी अम्मा के दरगाह से निकलकर मुख्यमार्ग से गस्त करता हुआ शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरगाह में सन्दल चादर पेश की छाएगी। रात 9:00 बजे हिंदुस्तान के मशहूर सिंगर समीर हयात निजामी शानदार कव्वाली कव्वाली प्रस्तुत करेंगे। उर्स के तीसरे व अंतिम दिन सुबह 7:00 बजे दरगाह में कुरानख्वानी व कुल की फातेहा 10:00 बजे होगी तथा उर्स के समापन की घोषणा की जाएगी।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest