रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विधायक शिवरतन शर्मा पर FIR दर्ज हो गया है। भाटापारा से विधायक व भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने सोनिया गांधी को लेकर कहा था कि इस चुनाव के बाद उन्हें रेस्टोरेट खोलने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गयी थी। इस मामले में 6 मई को सीनियर लीडर किरणमयी नायक और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पंडरी थाने में शिवरतन शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत के आधार पर आज FIR दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेताओं ने शिकायत में कहा था कि भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में अपशब्द एवं गंदे शब्दों का तथा अभद्रता पूर्वक संबोधन किया है। भाजपा प्रवक्ता ने सोनिया गांधी के संबंध में कहा कि उन्हें रेस्टोरेट खोलने को मजबूर होना पड़ेगा। यह एक तरह से अनर्गल बयान है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में भी भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने बयान दिया है कि वह चुनाव के बाद उनकी सरकार का तख्तापलट होने की स्थिति में किस पोर्न मूवी की दुकान में पोर्न फिल्म की सीडी बेचेंगे। यह अपने आप में गंभीरता अपराध है, क्योंकि पोर्न सीडी बेचना परे भारत देश में अपराध है।