लड़कियों को समझ पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन हाल ही में भारतीय महिलाओं से जुड़े रोचक खुलासे हुए हैं। एक मैट्रीमोनियल साइट ने भारत के एकल लोगों की विचारधारा जानने और शादी को लेकर उनके संकल्प को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया। इस ऑनलाइन सर्वे में 25 से 34 वर्ष की उम्र की 12,500 से भी ज्यादा एकल युवतियों ने भाग लिया।
सर्वे में हुए कई खुलासे:
एकल युवतियों से जब पूछा गया कि शादी के लिए ‘हां’ कहने से पहले क्या उनकी कोई शर्त है, तो जवाब में 71.3 फीसदी ने ‘हां’ में जवाब दिया, 5.8 फीसदी ने ‘ना’ कहा, जबकि 22.9 फीसदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना पड़ेगा।
सर्वे के मुताबिक, कुछ शर्तों में शादी के बाद उपनाम न बदलने की शर्त, शादी के बाद वे स्वतंत्र रहने की चाहत, यह इच्छा कि परिवार की जिम्मेदारी पुरुष उठाएं, उनके माता-पिता को अपने माता-पिता जैसा ही समझें जैसी शर्तें शामिल थीं।