USB ड्राइव अधिक डाटा को स्टोर करने या उसे कैरी करने का सबसे पोर्टेबल माध्यम है। आजकल 128GB से लेकर इतनी स्टोरेज में USB ड्राइव आती हैं, जिसमें आपका काफी डाटा स्टोर हो सकता है। इसी के सतह हार्ड-डिस्क की तुलना में ये किफायती भी पड़ती हैं। इतनी छोटी सी स्टिक से आपके काई बड़े काम पूरे हो जाते हैं।सभी टेक्नोलॉजिकल प्लस पॉइंट्स के बाद भी USB ड्राइव्स के साथ एक परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है की USB ड्राइव विंडोज कंप्यूटर पर फॉर्मेट नहीं हो पाती। चूंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो हो सकता है की डिवाइस करप्ट हो गई हो या उसमे कुछ खराबी हो। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही है, तो कुछ ऐसे तरीकें हैं जिससे इसका निदान निकाला जा सकता है।
पहला तरीका: Errors के लिए ड्राइव को स्कैन करें :
- विंडोज के साथ किसी भी ड्राइव को Error के लिए चेक करने का बिल्ट-इन फीचर आता है। यह फीचर डिस्क के बैड सेक्टर्स के साथ अन्य Errors को ढूंढ कर उसे अपने-आप फिक्स करने की कोशिश करता है।
- माय कंप्यूटर या दिस पीसी को ओपन करें
USB ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और Properties के विकल्प को चुनें
Properties पेज के टॉप से Tools टैब पर क्लिक करें
Check Now के विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद, ‘Automatically fix file system errors’और ‘Scan for an attempt recovery for bad sectors’ के विकल्प का चुनाव करें
प्रोसेस को शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
प्रोसेस खत्म होने का इंतेजार करें
प्रोसेस खत्म होने के बाद, अपनी डिवाइस को फॉर्मेट करने की कोशिश करें
दूसरा तरीका: Comand Prompt की मदद से :
- अगर आपके लिए पहला तरीका काम नहीं करता, तो ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए कमांड प्रांप्ट की मदद ली जा सकती है।
- पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और ध्यान रहे की उस समय कंप्यूटर से कनेक्टेड बाकी सभी USB ड्राइव हटा दें
स्टार्ट मेन्यू ओपन कर के CMD टाइप करें
उस पर राइट क्लिक करें और एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स के साथ उसे रन करें
इसके बाद ‘diskpart’ टाइप कर के एंटर दबाएं
इसके बाद कंप्यूटर से कनेक्टेड सभी डिवाइसेज की लिस्ट आ जाएगी। USB ड्राइव का नंबर नोट कर लें
अब ‘select disk disk_(number) टाइप कर के एंटर दबाएं
इसके बाद ‘Clean’ टाइप करने और अपनी डिवाइस को फॉर्मेट करने के लिए एंटर दबाएं