Saturday, August 30, 2025
Homeव्यापारबड़ी ख़बर: न्यूज़ वेबसाइट से गूगल ने की बम्पर 32,900 करोड़ रुपये...

बड़ी ख़बर: न्यूज़ वेबसाइट से गूगल ने की बम्पर 32,900 करोड़ रुपये की कमाई…पत्रकारों को मिल सकता है मोटा हिस्सा…

पिछले साल 2018 में गूगल ने समाचार बिजनेस से 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 32,900 करोड़ रुपये की कमाई की है. गूगल ने यह कमाई गूगल न्यूज और गूगल सर्च में होने वाले न्यूज सर्च से की है. यह रकम एवेंजर्स की दो फिल्मों के कुल टिकट की बिक्री से होने वाली कमाई से ज्यादा बताई जा रही है. गूगल की इस कमाई की यह खास जानकारी न्यूज मीडिया अलायंस (एनएमए) की एक रिपोर्ट से प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़े… छत्तीसगढ़: पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए आईसीटी के उपयोग में प्रदेश को मिला तीसरा स्थान… टी.एस. सिंहदेव ने दी बधाई

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूज से गूगल की साल 2018 में हुई कुल कमाई अमेरिका में पिछले साल न्यूज इंडस्ट्री विज्ञापन में हुई कुल खर्च के करीब है. अमेरिका में पिछले साल न्यूज इंडस्ट्री ने डिजिटल विज्ञापन पर करीब 5.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 35,438 करोड़ रुपये खर्च किए थे.न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में एनएमए के मुख्य कार्यकारी डेविड शेवर्न ने कहा है कि दुनियाभर के जिन पत्रकारों ने समाचार को तैयार किया है, उन्हें गूगल की इस 4.7 अरब डॉलर की कमाई में से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए. बता दें कि एनएमए अमेरिका के 2,000 से अधिक समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है.

इसे भी पढ़े… छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण का जिम्मा स्थानीय युवकों को दिया जाए : भूपेश बघेल

न्यूज पब्लिश करने वाली वेबसाइट पर गूगल से जनवरी 2017 से जनवरी 2018 तक आने वाला ट्रैफिक 25 फीसदी यानी करीब 1.6 बिलियन विजिट प्रति सप्ताह हो गया है. एनएमए ने यह भी दावा किया है कि इस रिपोर्ट में गूगल की उस कमाई को नहीं जोड़ा गया है जो गूगल न्यूज पर क्लिक करने वाले किसी यूजर्स के डाटा से कमाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की ट्रेंडिंग सर्च में 40 फीसदी सर्च न्यूज के लिए होते हैं. इसके बाद गूगल लोगों के सर्च के मुताबिक तमाम वेबसाइट्स से खबरें देता है लेकिन जिनकी खबरों को गूगल सर्च करने वाले यूजर्स को देता है उन्हें वह कुछ नहीं देता है. सर्च के बाद गूगल उससे संबंधित न्यूज की हेडलाइन को यूजर्स को दिखाता है. ऐसे में समाचार वेबसाइट को ट्रैफिक तो मिलता है. लेकिन उसे आर्थिक रूप में कुछ नहीं मिलता.

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest