Tuesday, September 9, 2025
HomeमनोरंजनTV एक्ट्रेस ने पति पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, बीमार होने...

TV एक्ट्रेस ने पति पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, बीमार होने पर भी बनाता था संबंध

फ़िल्मी दुनिया बाहर से जितनी रंगीन लगती है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। भारत में एक समय में सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।
सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:
मीडिया को दिए इंटरव्यू में चाहत ने बताया- ‘ये सब केवल शारीरिक प्रताड़ना नहीं थी बल्कि मैं आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना भी झेल रही थी। वो शक करता था कि मेरा अफेयर को-स्टार के साथ है, वो मुझ पर वेश्यावृति का आरोप लगाता था। कभी-कभी अचानक वो मेरे शो के सेट पर भी आ जाता था। यदि शूटिंग के दौरान मैं किसी को-स्टार का हाथ थाम लूं या गले लगा लूं तो हंगामा कर देता था।
भाई से अफेयर का आरोप:
एक बार मुझे को-स्टार की पार्टी का इन्विटेशन मिला तो इसे फरहान ने उसे डेट का नाम दे दिया। फरहान घर में भी एक कमरे से दूसरे कमरे में मेरा पीछा करता था। उसने मुझपर अपने छोटे भाई के साथ अफेयर चलाने का भी आरोप लगाया। मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान वो मुझसे पूछता था कि क्या बच्चा उसी का है।
spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest