Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर: बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नगर निगम सीमा में शामिल करने का किया विरोध…

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर सीमा में नगर पालिक, नगर पंचायत एवं 15 पंचायतों को शामिल करने के निर्णय पर कांग्रेस सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शामिल होकर जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर पहुॅचकर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस निर्णय का खुलकर विरोध किया और ग्रामीणों ने एडीशनल कलेक्टर श्री बीएस उईके को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई।

https://twitter.com/36Taza/status/1156921462688587778?s=19

इस मौके पर बेलतरा विधायक रजनीश ने कहा कि इन क्षेत्र के ग्रामीणजन खुलकर विरोध कर रहे है कि नगर निगम बिलासपुर में हमारे क्षेत्रों को शामिल करने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा, जिसमें सर्वप्रथम मनरेगा योजना वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे कार्यो के लिए नगर निगम कार्यालय जाना पड़ेगा तथा सम्पत्तिकर टेक्स का भार भी अधिक पड़ेगा तथा हमारी व्यवस्थाऐं चरमा जायेगी। इसलिए ग्रामीणजन नगर निगम सीमा में शामिल नही होना चाहते तथा इस निर्णय का विरोध करते है। बेलतरा विधायक श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपने इस निर्णय पर पुनः विचार कर ग्रामीणजनों की भावनाओं को ध्यान में रखे।

इस मौके पर ग्राम पंचायत लिंगियाडीह, मंगला मोपका खमतराई, बहतराई, कोनी, बिरकोना, बिजौर, परसाही आदि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जनपद सदस्य दारा सिंह, मोपका सरपंच तिलक साहू, मंगला सरपंच रमेश पटेल, खमतराई सरपंच किशोर मुंजारे, कोनी सरपंच मनीष गढ़ेवाल, लिंगियाडीह सरपंच अनील राठौर सहित इन पंचायतों के सरपंच पंच ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!