Advertisement
देश

सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया, जानें 30 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे में क्या-क्या हुआ…

आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर ले जाया गया था। वहीं चिदंबरम के घर हाईवोल्टेज ड्रामा भी चला था। पी चिदंबरम पहले करीब सवा आठ बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे और करीब 10 मिनट तक रुक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने अपना पक्ष रखा था।

पिछले 24 घंटे में क्या-क्या हुआ:

आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी खारिज कर दी।

उच्च न्यायालय ने दोनों ही मामलों में चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद पी चिदंबरम और उनकी लीगल टीम ने मंगलवार की ही शाम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

मंगलवार की शाम में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम पी चिदंबरम के घर पहुंची, जहां पूर्व वित्त मंत्री मौजूद नहीं थे।

जांच एजेंसियों ने पी चिदंबरम के दूसरे ठिकानों पर भी नजर रखी, मगर वहां भी वे मौजूद नहीं पाए गए।

मंगलवार की ही रात में करीब 12 बजे पी चिदंबरम के आवास पर सीबीआई ने नोटिस चस्पा किया। नोटिस में उन्हें दो घंटे के बीतर सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया, मगर तब भी वह पेश नहीं हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार दोपहर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पी चिदंबरम की याचिका को सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया।

बाद में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया।

पूरे मामले में कब-कब क्या हुआ:

15 मई 2017: आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया, जिसमें इस समूह पर 2007 में विदेशों से 305 करोड़ रुपये लेने के लिए एफआईपीबी की मंजूरी हासिल करने में अनियमितता का आरोप लगाया

2018: प्रवर्तन निदेशालय ने इससे जुड़े धन शोधन का मुकदमा दर्ज किया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को समन किया

30 मई 2018: चिदंबरम ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अग्रिम जमानत मांगी

23 जुलाई 2018: चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय के धन शोधन मामले में भी अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की

25 जुलाई 2018: उच्च न्यायालय ने दोनों ही मामलों में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

25 जनवरी 2019: उच्च न्यायालय ने दोनों ही मामलों में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा

20 अगस्त 2019: उच्च न्यायालय ने दोनों ही मामलों में चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

21 अगस्त 2019: सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार, मगर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है।

error: Content is protected !!