छत्तीसगढ़: वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि और चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी के लिए पत्रकारों ने जताया आभार…
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पत्रकारों के प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश में पत्रकारों के कल्याण के लिए किए गए नवीन प्रावधानों की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया और ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अधिमान्यता नियम में विस्तार करते हुए इसे अब विकासखंड स्तर तक करने इसी तरह पत्रकार वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि 5 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए तथा इसकी आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की घोषणा की गई है। इसके अलावा पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधा में भी बढ़ोतरी करते हुए न्यूनतम सहायता 5 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए और अधिकतम सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपए की घोषणा की गई है। इस अवसर पर दिवाकर मुक्तिबोध, नारायण भोई, राजेश शर्मा, त्रिराज साहू, अश्वनी शर्मा, भूपेन्द्र मिश्रा, प्रकाश श्रीवास्तव, मजहर खान, चंदन साहू, विजय भट्टाचार्य, नंदकुमार केशरी, गोकुल सोनी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे