Advertisement
नगर निगमबिलासपुर

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2019-20, चुनाव कार्यों के लिये नोडल और सहायक नोडल, इन अधिकारियों हुई नियुक्त…

बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डाॅ.संजय अलंग द्वारा आगामी माह सम्पन्न होने वाले नगरीय निकाय आम चुनाव 2019-20 के विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यों को समय सीमा में निष्पादित करने 30 नोडल अधिकारी और 64 सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन शाखा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर रितेश अग्रवाल, ईवीएम व्यवस्था शाखा के प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर निगम, चुनाव संबंधी प्रशिक्षण अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके, वाहन व्यवस्था अतिरिक्त कलेक्टर बी.सी.साहू, यातायात व्यवस्था (रूट चार्ट तैयार करना और सेक्टर जोन का निर्धारण) के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया बनाये गये हैं।

इसी प्रकार निर्वाचन सामग्री शाखा के डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी, आदर्श आचरण संहिता, शिकायत शाखा की डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय, निर्वाचन व्यय शाखा संयुक्त संचालक वित्त नगर निगम आर.बी.वर्मा, प्रेक्षक शाखा प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर निगम, कानून व्यवस्था अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बी.एस.उईके, मतपत्र व्यवस्था शाखा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी विकास सिंह ठाकुर, मतदान और मतगणना दल गठन शाखा-सीईओ जिला पंचायत रितेश अग्रवाल, डाक मतपत्र ईडीसी शाखा अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. उईके, निर्वाचन कार्य, मतगणना में संलग्न समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और मतगणना अभिकर्ताओं को परिचय पत्र जारी करना अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके और मतदाता सूची शाखा में अधीक्षक भू अभिलेख संदीप ठाकुर, नाम निर्देशन हेतु निक्षेप की राशि की प्राप्ति एवं नाम निर्देशन पत्रों का सेट तैयार कर प्रदाय करना- डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया, आवक-जावक शाखा डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, निर्वाचन संबंधी अभिलेखों, मशीनों, पोस्टल बैलेट, पेपर एवं अन्य गोपनीय सामग्रियों को सील करना एवं सुरक्षित रखना डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया को शाखा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार मतगणना स्थल पर लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये स्वल्पाहार, भोजन आदि की व्यवस्था के लिये खाद्य नियंत्रक दिनेश्वर प्रसाद, लेखा शाखा, सामान्य शाखा, मानदेय वितरण शाखा, अवकाश शाखा के प्रभारी भी डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता होंगे। मतदान, मतगणना के दौरान आवश्यकतानुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा शाखा-डाॅ.प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था एवं रख-रखाव वरिष्ठ कोषालय अधिकारी विकास सिंह ठाकुर, मतगणना एवं मतदान से संबंधित सांख्यिकीय जानकारियां एवं आंकडे़ तैयार कराना अतिरिक्त कलेक्टर बी.सी.साहू, मीडिया से संबंधित कार्य प्रेस कान्फ्रेंस आयोजन से संबंधित शाखा के लिये संयुक्त संचालक जनसंपर्क के.पी.साय, जाबो कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्य जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उन्हें सौंपे गये चुनाव कार्यों का नियमानुसार, नियत समयावधि में निर्वहन सुनिश्चित करेंगे और की गई कार्रवाई से उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कोप्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से ही प्रस्तुत की जायेगी।

error: Content is protected !!