Advertisement
छत्तीसगढ़

मवेशियों की संक्रामक बीमारी से मौत, कलेक्टर ने भेजा पशु चिकित्सक दल

सुकमा । जिले के नक्सल प्रभावित इलाक़ों मे मवेशियों में महामारी जैसी बीमारी के फैलने की खबर है । चिंतलनार गांव में ही पिछले 24 घंटे में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। पूरे मामले की जानकारी IBC24 के माध्यम से कलेक्टर चंदन कुमार दी गई, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल पशु चिकित्सकों का दल मौके के लिए रवाना कर दिया है।

ज़िम्मेदार अधिकारियों के पास मवेशियों की मौत के संबंध में कोई जानकारी नहीं हैं। सच तो ये है कि नक्सल प्रभावित इलाक़ों में लंबे समय विभागीय अधिकारी पहुंचे ही नहीं हैं।

इस इलाके में मवेशियों को टीका भी नहीं लगाया जाता है, जिससे मवेशियों की अकारण मौत हो जाती है। बता दें कि चिंतलनार में अचानक कांपते हुए मवेशियों की मौत हो रही है।

error: Content is protected !!