जांजगीर-चाम्पा। शिवरीनारायण पुलिस ने जेल प्रहरी की नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी के आरोपी मोहन श्रीवास को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला है और शिवरीनारायण की पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की है।
बता दें कि एफआईआर के बाद दो साल से आरोपी फरार था। मामले में 2017 में एफआईआर हुई थी। वैसे, आरोपी ने 2014 में ढाई लाख की राशि ली थी। इसके बाद नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने शिवरीनारायण थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 2 साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।