Advertisement
ज़िला प्रशासन

पूरा दिन बीतने के बाद भी नही खुला यह मुख्यमार्ग, नाले पर बनी पुलिया में भिड़ गए दो ट्रेलर, रास्ता हुआ जाम

बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर और ऊर्जाधानी कोर​बा को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बीते लगभग 13 घंटे से बाधित है। जो अब तक पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है। धनुहार नाले पर बने छोटे पुल जो कि सिंगल लेन है, उसी जगह पर दो ट्रेलर ​आमने सामने ​से भिड़ गए हैं। जिसके कारण यहां से यायातात प्रभावित हो रहा है।

बैकुंठपुर से कोरबा जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, साथ ही दो पहिया छोड़ कर बड़ी गाड़ियां यहां से नही निकल पा रही हैं जिसके कारण पुलिया के दोनों ओर बड़ी गाड़ियों की लाइन लग गई है। हालाकि कुछ गाड़ियों को चिरमिरी और बचरापोड़ी के रास्ते बैकुंठपुर लाया जा रहा।

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह चार बजे हुआ जब पुलिया आगे पार करने के चक्कर में दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस घटना में किसी के जान की हानि तो नही हुई लेकिन यह मार्ग बाधित जरूर हो गया। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है, वहीं अंबिकापुर से क्रेन बुलाई गई है लेकिन वे अब तक नही पहुंची है। बता दें कि इस नाले पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।

error: Content is protected !!