Advertisement
छत्तीसगढ़

इन्द्रावती नदी में बनकर तैयार हुआ नया ब्रिज, तीन राज्यों में आवागमन हुआ आसान, हैदारबाद-नागपुर जाने में लगेगा बस इतना समय

बीजापुर । जिला बनने के बाद से बीजापुर के विकास की गति में तेजी आई है, वहीं तिमेड पुल बनने से अब जिले का चौमुखी विकास भी हो रहा है। इन्द्रावती नदी में 620 मीटर लम्बा 15 मीटर चैडा 21 गोल पिलर वाले इस ब्रिज का काम पिछले सात सालों से चल रहा था। इन्द्रावती नदी पर बने इस पुल की लागत 80 करोड़ रुपए आई है

ब्रिज का निर्माण पूरा होने से महारष्ट्र के साथ तेलंगाना भी छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ गया है। अब तीनों राज्यों को राजस्व में बढ़ोतरी के साथ व्यापार में भी गति आयेगी। इन्द्रावती पर ब्रिज का कार्य पुरा होने पर जगदलुपर , बीजापुर के लोगों हैदराबाद और नागपुर जाना आसान हो गया है।

बीजापुर से हैदराबाद अब तक 490 किलोमीटर जाना पड़ रहा था,जिसकी दूरी सिमट के 362 किलो मीटर हो गई है। वहीं नागपुर के लिए 580 किलोमीटर की दूरी अब 450 किलोमीटर पर सिमट गई है। बीजापुर वासी इन्द्रावती ब्रिज बनने के बाद 210 किलोमीटर दूर मंचिरीयाल जंक्शन से ट्रेन की सुविधा का लाभ लेकर पूरे भारत मेंआसानी से सफर कर सकते है।

error: Content is protected !!