धमतरी। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें ढोंगी बताया है। भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर प्रेमसाय सिंह ने कांग्रेस सरकार की तारीफ की और बोले कि घोषणा पत्र के मुताबिक ‘हमने जो कहा वो किया’ हमने हर वर्ग का ध्यान रखा और अपना वादा निभाया।
किसानों का कर्जमाफ किया, समर्थन मूल्य बढ़ाया। बीपीएल कार्ड के साथ एपीएल कार्ड भी लोगों को दिलवाया। लोगों को उनका हक दिलाया। साय ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण कर रही थी। हमने भाजपा की गुलामी से उन्हें आजाद कराया।
प्रेमसाय ने कहा कि सभी एपीएल कार्ड भी बन गए हैं। हम रमन सिंह और अजय चंद्राकर को भी राशन कार्ड देंगे। बता दें अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की पदयात्रा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था। चंद्राकर के इसी ट्वीट पर प्रेमसाय सिंह ने निशाना साधा है।