Advertisement
छत्तीसगढ़

झीरम घाटी मामले में रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- पुरस्कारों का ऐलान हुआ है तो जानना जरूरी है कि हत्यारा कौन?

रायपुर: झीरम घाटी मामले में संसदीय मंत्री ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। मामले को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा है कि झीरम घाटी कांड हमारे लिए सिर्फ एक घटना ही नहीं है, यहां हमने अपने नेताओं को खोया है। झीरम घाटी की घटना को अंजाम देने वालों पर पुरस्कारों का ऐलान किया गया है, तो इस लिहाज से जानना तो बनता है कि घटना के पीछे किसका हाथ था।

बता दें कि झीरम घाटी मामले को लेकर एनआईए ने इनाम की घोषणा की है। इस वारदात को अंजाम देने वालें नक्सलियों पर एनआईए ने 50 हजार रूपए से लेकर सात लाख रूपए तक इनाम का ऐलान किया है। साथ ही नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए भी नकद इनाम की घोषणा की गई है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

गौरतलब है कि मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है। इस मामले में टीम कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!