Advertisement
छत्तीसगढ़

रावण दहन कार्यक्रम में पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने की अपील, रामलीला और पतंगबाजी का भी आयोजन

रायपुर। राजधानी के सप्रेशाला मैदान में 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव में रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाज़ी भी की गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को आग लगाने से पहले यहां रामलीला और पतंगबाज़ी का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां पर पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने के लिए लोगों से अपील भी कि गई ।

यहां पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हजारों की संख्या में आए दर्शकों ने आतिशबाजी और पतंगबाजी का मजा लिया। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आने वाले सालों में इसे और भी भव्यता दी जाएगी।

error: Content is protected !!