Advertisement
छत्तीसगढ़

जंगलों से भटककर घर के आंगन में घुसा कोटरी, वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

चिरमिरी। अब मांसाहारी जानवरों के अलावा शाकाहारी जानवर भी जंगल छोड़कर रहवासी क्षेत्रों की रूख करने लगे हैं। आए दिन हम भालू, टाइगर, चीता, हाथी जैसे तमाम जंगली जानवरों के रहवासी क्षेत्रों में घुसने की खबरें सुनते रहते हैंं। वहीं चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी के पंखा दफाई में एक कोटरी नामक जंगली जानवर घर के आंगन में घुस गया।

घर में घुसने से बाद भी कोटरी अपने आप को असुरक्षित और डरा हुआ महसूस कर रहा था। कि कहीं कोई शिकारी उसका शिकार न कर ले। लेकिन ऐसा नही हुआ, कोटरी को घर के आंगन में घुसा देखकर घरवालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग डिप्टी रेंजर सूर्योदय सिंह की टीम मौके पर पहुंची और कोटरी को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।

बता दें कि चिरमिरी एरिया पूरी तरह से जंगल और पहाड़ों के बीच हैं जहां वन क्षेत्र में इस प्रकार के तमाम जीव विचरण करते हैं, जंगली क्षेत्रों से लगा होने के कारण यहां इस प्रकार के जंगली जानवर भूलबस घुस आते हैं। कई बार यहां से भालुओं द्वारा लोगों को हानि पहुंचाने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

error: Content is protected !!