Advertisement
छत्तीसगढ़

महिला एक्टिविस्ट और हाईकोर्ट की वकील पर हमला, महिला पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप

रायपुर। सखी सेंटर कालीबाड़ी में महिला एक्टिविस्ट और हाईकोर्ट की वकील प्रियंका शुक्ला पर हमला किया गया है। सोशल एक्टिविस्ट और महिला पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगा है। फिलहाल कोतवाली में दोनों पक्षों ने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं इस मामले में राजधानी की कोतवाली में बिलासपुर की अधिवक्ता और चर्चित एक्टिविस्ट प्रियंका शुक्ला ने दुर्ग रेंज में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रिचा मिश्रा और रायपुर निवासी ममता शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा और ममता शर्मा के खिलाफ धारा 294,323 और 506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि वे सखी सेंटर में महिला से मिलने गईं थी जो कि, अपने प्रकरण में उसकी मदद चाहती हैं, वहाँ पहुँचने पर ममता शर्मा ने अभद्र व्यवहार व धक्का मुक्की करते हुए फोन छीनने की कोशिश की। वहीं मौक़े पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रिचा मिश्रा के साथ मिलकर मारपीट भी की। जिस पीड़िता से वे मिलने गईं थी, वो लगातार रो रही थी और इन दोनों के द्वारा धमकाया जा रहा था।

error: Content is protected !!