Advertisement
छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़: प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…देखेंं जिलों का नाम…

रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सात जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तोकापाल, ओडगी, प्रतापपुर, तखतपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, पिथौरा, छुरा, बरमकेला, कुसमी, बलौदा, धरमजयगढ़, कोंडागांव, बैकुंठपुर, पिथौरा, सोनहत, लोहंदीगुड़ा, सिमगा, सीतापुर, पौरीउपरौरा, मैनपाट, जगदलपुर, पेंड्रा मगरलोड सहित अन्य कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, वहीं अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के सात जिले कांकेर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणपुर के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है।

ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदायी की घोषणा कर दी है।मानसून की विदायी होने के बावजूद प्रदेश के कई स्थानों पर अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

error: Content is protected !!