रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास परिसर में रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल वापस लाने पर पुलिस टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख भी उपस्थित थे। गृह मंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपहरण कांड में तत्परता से कार्य करने और सफलता के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शाबाशी दी और कहा कि भविष्य में इसी तरह तत्परता से कार्य करते रहें। गृह मंत्री ने पुलिस टीम को प्रशंसनीय कार्य के लिए ढाई लाख रूपए ईनाम देने की घोषणा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेख ने अपहरणकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए की गई घटनाक्रमों और कार्रवाई की सरसरी तौर पर जानकारी दी।
छत्तीसगढ़: गृह मंत्री ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सोमानी को वापस लाने पर पुलिस टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी…टीम को ढाई लाख रूपए ईनाम देने की घोषणा…
RELATED ARTICLES