Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: भूतपूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर आभार प्रकट किया…भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने मांगे सुझाव…

रायपुर। पूर्व विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर भूतपूर्व विधायकों की पेंशन और कुटुम्ब पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी तथा रेल, हवाई यात्रा और बोर्डिंग के लिए व्यय की सीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव, लोक यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, भूतपूर्व विधायक दल के अध्यक्ष स्वरूपचंद जैन सहित वरिष्ठ विधायकगण उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंत्री, विधायक और सांसद के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि भूतपूर्व होने पर किस तरह कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन आप लोगों को बधाई देने का दिन है। डॉ. महंत ने भूतपूर्व विधायकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के निवासियों की प्रगति के लिए अपने अमूल्य सुझाव अवश्य साझा करें उन्होंने कहा कि नई सोच और नई ऊर्जा के साथ राज्य सरकार द्वारा समृद्ध, सुपोषित और स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लिया गया है। इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी संवेदनशीलता के साथ भूतपूर्व विधायकों की सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया।

error: Content is protected !!