Friday, May 9, 2025
Homeदेशयात्रीगण कृपया ध्यान दे: कोरोना लॉकडाउन एलान के बाद भारतीय रेलवे ने...

यात्रीगण कृपया ध्यान दे: कोरोना लॉकडाउन एलान के बाद भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से शुरू की ट्रेनों की बुकिंग…

इंडियन रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग आरम्भ कर दी है। IRCTC की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध हैं। बता दें कि विगत 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है।

पीएम मोदी कि इस घोषणा के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का परिचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। उस समय भारतीय रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा और सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों कि बुकिंग शुरू कर दी है,15 अप्रैल से ट्रेनों के चालु होने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन सिर्फ 14 अप्रैल तक ही लागू होगा।

आपको बता दें कि आज सुबह केंद्र कि मोदी सरकार की ओर से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गई थी। केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि को 14 अप्रैल के आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, ऐसी खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है। उनका कहना था, ‘मैं ऐसी खबरें देखकर बेहद हैरान हूं। सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!